45 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ़्तार….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – ACCU और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने गांजा की तस्करी कर रहे चार युवकों को भारतीय नगर मुक्ति धाम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा मिला है, वही गांजा के परिवहन मे उपयोग की जाने वाली ब्रेजा वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है.
45 किलो गांजा को पकड़ने में ACCU और सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टिकरापारा खटीक मोहल्ला का रहने वाला अभिषेक खटीक और उसके तीन सहयोगी गोलू खटीक,सुंदर तेवर और डेविड डिसुजा पीले कलर की ब्रेजा कर में 45 किलो गांजा रखकर बिक्री करने निकले थे.मुखबिर से सूचना मिलते है पुलिस मे भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास से चारो आरोपियों को गांजा सहित गिरफ्तार किया. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
आरोपियों ने गांजा को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने ब्रेजा वाहन का उपयोग किया था. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. आरोपियों ने गांजा बलांगीर उड़ीसा से लाना बताया है. पुलिस आरोपियों के लोकल नेटवर्क की जानकारी जूटा रही है.
कार की तलाशी के दौरान पुलिस ब्रेजा की डिक्की में तीन बड़े ब्रीफकेस में दो प्लास्टिक बोरी के भीतर गांजा मिला. जप्त गंजे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है.