छत्तीसगढ़
आज इन जिलों में बारिश की संभावना…. यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीती रात छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. ओले भी गिरे. पेंड्रा, कोरिया जिले में झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही. मौसम विभाग ने 4 संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है. आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभगा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. प्रदेश में अधिकतम 34.9℃ और न्यूनतम 14.9℃ तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है.