देश

कांग्रेस सरकार के मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा….

हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रहा है। हिमाचल सरकार कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी का हमेशा साथ दिया है। मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है। मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है, जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई। सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी। मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला। विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं। लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं सीएम का सम्मान करता हूं। लेकिन मंत्रियों में कॉर्डिनेशन होना चाहिए। हाल ही में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस भेजे गए हैं। यह जानबूझकर किया गया है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे दबाने की कोशिश की गई है। मैं किसी दबाव में नहीं हूं। मैं सही का समर्थन और गलत का विरोध करूंगा। मैं इसी राह पर आगे चलूंगा। हमारी हस्ती मिटाने की अगर कोशिश होगी, तो यह सहन नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button