देश
‘पीएम सूर्य’ योजना को मिली मंजूरी, एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली…अनुराग ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है, इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
कैबिनेट ने 75,021 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर प्राथमिकता के आधार पर रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा।