छत्तीसगढ़

BIG BREAKING : बीजेपी ने जारी की लोकसभा सदस्यों की पहली सूची….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सरगुजा से चिंतामणि महाराज, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडे, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग, और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया लोकसभा के प्रत्याशी बनाए गए।

दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार रात अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई थी। बैठक में शामिल होने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल थे। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे शुरू हुई, जोकि साढ़े चार घंटे से भी ज्यादा समय तक चली थी। बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित विभिन्न राज्यों के नेता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button