छत्तीसगढ़

मैथ्स और साइंस के स्टूडेंट्स को भी भाया हिन्दी का पेपर, माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू…..

(दिलीप जगवानी के साथ राजा खान) : बिलासपुर – शुक्रवार को हिन्दी विषय से बारहवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई. परीक्षार्थियों के खिले चेहरे बताने काफी थे कि पेपर सरल आया था. इस दौरान जिले मे कहीं से नकल या अप्रिय समाचार नही मिला.

जिले के 129 केंद्रों में शुक्रवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई पहले दिन हिंदी का पेपर देने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं केंद्र पहुंचे थे सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा दोपहर सवा बारह बजे खत्म हुई. परीक्षा हाल से बाहर आये स्टूडेंट मुस्करा रहे थे.

तकरीबन सभी ने कहा पेपर सरल आया था तैयारी के अनुसार उन्हें अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद है. हिन्दी भाषा से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम मे शामिल परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर सवालों के जबाव लिखते दिखे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के वार्षिक परीक्षा मे ज़िले से कुल दर्ज 18788 मे से 18415 परीक्षार्थी इसमे शामिल हुए. जिला शिक्षा विभाग ने अलग अलग केंद्रों मे अनुपस्थिति का कुल आंकड़ा 372 नोट किया है. इस साल लोकसभा चुनाव होंगे इसके लिए cbse और cg बोर्ड एग्जाम 23 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. यानी होली त्यौहार से पहले परीक्षा खत्म होने से स्टूडेंट्स मे खुशी है. इस दौरान कहीं से भी नकल मारने या फिर परीक्षा में बाधा का समाचार नहीं मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button