देश

केदारनाथ हेली सेवा का 5 फीसदी बढ़ेगा किराया….

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। बदरीनाथ, गंगेत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों में यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को आते हैं।

आगामी यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम हेली सेवा किराया पिछले साल के मुकाबले बढ़ेगा। केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। इस बार भी टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ही होगी।

केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। इसी के साथ उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के पास देशभर से हेली टिकट बुकिंग की पूछताछ आने लगी है।

यूकाडा पिछले साल ही धाम के लिए तीन साल तक सेवा देने के लिए ऑपरेटर और किराया तय कर चुका है। तय शर्त के अनुसार ऑपरेटर बेसिक किराए में प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर पाएंगे, इस तरह इस बार मौजूदा किराए में पांच प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हो पाएगी।

पिछले साल हेली सेवाओं का एक तरफ का किराया सिरसी से 2749, फाटा से 2750 और गुप्तकाशी से 3870 रुपये तय किया गया था।


इस बार भी केदारनाथ में नौ ऑपरेटर ही सेवाएं देंगे। इसमें एक मात्र बदलाव ट्रांसभारत के रूप में हुआ है, जिसने केस्ट्रल एविएशन की जगह ली है। गत वर्ष यात्रा शुरू होने से ठीक पहले केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर रोटर की चपेट में आने से यूकाडा के वित्त नियंत्रक की मौत हो गई थी।

इसके बाद यूकडा ने संबंधित हेली कंपनी केस्ट्रल पर रोक लगा दी है। लेकिन एक ऑपरेटर कम होने से अन्य कंपनियों पर दबाव बढ़ गया था, इस कारण इस बार यूकाडा ने नया टेंडर जारी करते हुए केस्ट्रल एविएशन की जगह अब ट्रांसभारत को मौका दिया है।

यूकाडा के सीईओ अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि इस बार बुकिंग रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी के जरिए ही ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी। जल्द बुकिंग तिथियां घोषित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से धोखाधड़ी से बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही टिकट लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button