मरवाही वन परिक्षेत्र में 3 माह के नर शावक भालू का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक 3 माह के नर शावक भालू का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है। जहां मामले की जानकारी मिलने पर वन अमला मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गया है। वही आशंका यह है कि नर मादा भालू के संघर्ष में शव को गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई है।
फिलहाल वन विभाग मृत शावक के शव का डीएफओ की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार आज अधिक समय होने के चलते कल किये जाने की तैयारी की है। दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर लटकोनी खुर्द गांव के पास जंगल मे आज रविवार की सुबह जब ग्रामीण अपने मवेशी चराने के लिए गए हुए थे तो वे लोग वहां पर भालू के एक नर शावक का शव देखा गया।
वहीं भालू के नर शावक के शरीर मे कुछ चोट के निशान भी ग्रामीणों के द्वारा देखा गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन कर्मचारियों को दी गई। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे वन कर्मचारियों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के आलाधिकारियों की दी गई जिसके बाद मरवाही वन मंडल के डीएफओ शशि कुमार मौके पर पहुचे साथ ही वे मौके का मुआयना भी किया गया।
साथ ही वन मंडल अधिकारी की मौजूदगी में शावक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। और मौके पर ही शव का अंतिम संस्कार किये जाने की तैयारी भी चल रही थी पर शाम होने के चलते भालू के शव का अंतिम संस्कार आज नही कराया जा सका कल सुबह भालू के शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
वही ग्रामीणों की माने तो कल शाम जंगल की ओर से भालुओं के आपसी लड़ाई की आवाजें जंगल से मिल रही थी। वही डीएफओ की माने तो शव का पोस्टमार्टम के बाद जांच रिपोर्ट के बाद ही नर शावक के मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।
वही मरवाही वन मंडल के वन मंडल अधिकारी शशि कुमार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि भालू के शव का पोस्टमार्टम के बाद जांच रिपोर्ट के बाद ही नर शावक के मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।