नर भालू के शावक की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, तीन ग्रामीणों को लिया गया हिरासत में
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में एक दिन पूर्व कल एक नर भालू के शावक की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने के मामले के वन विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से भालू के गायब अंगों को बरामद करते हुए तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। मामले में वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर लटकोनी खुर्द गांव में एक नर भालू के शावक का शव ग्रामीणों ने जंगल के पास देखा और मामले के जानकारी स्थानीय वन अमले को दी घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किया गया। जहां शव के शिनाख्त के दौरान भालू के पीछे के दो पैर के पंजे आगे के पैर का एक पंजा सहित गुप्तांग शरीर से गायब था। इसके बाद वन विभाग के आलाअधिकारियों की मौजूदगी में मृत मिले शावक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर जंगल सफारी से डॉग स्क्वायड की टीम और स्थानीय वन हमले को तत्काल मामले में जांच के लिए निर्देशित किया गया इसके बाद वन विभाग की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले तीन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके कब्जे से भालू के शावक के शरीर से गायब अंगों को वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से ग्रामीणों के घर से बरामद कर लिया है।
सभी आरोपी लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले भाव सिंह,उद्देश्य सिंह,अमृत सिंह को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।वही वन मंडल अधिकारी के अनुसार नर भालू के शावक की मौत पहले हो गई थी ऐसा कयास लगाया जा रहा है ग्रामीणों ने घटना की की रात जंगल से आवाज भी सूनी थी शायद पहले जंगली जानवरों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा और उसके बाद भालू के शावक की मौत हुई होगी और ये ग्रामीण मौके पर पहुचकर शव से उसके अंगों को काटकर ले आए है। वहीं मामले में सभी अंगों को ग्रामीणों के घरों से बरामद कर शव के साथ रखकर वन निमानुसार अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।