संकुल केंद्र पिपरिया में विज्ञान प्रदर्शनी एवं न्योता भोजन का आयोजन
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । संकुल केंद्र पिपरिया में संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम एवं न्योता भोजन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ संकुल प्राचार्य डॉ विनोद पांडे ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के प्रत्येक स्कूलों से दो-दो चयनित मॉडल को प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एफ एल एन से पहाड़ा, प्रदूषण यंत्र, होम फ्रिज , ग्लोबलाइजेशन, चंद्रयान, ग्रहों से संबंधित अनेक मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला भलोर और द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला नगोइ तथा तृतीय स्थान माध्यमिक शाला पिपरिया ने प्राप्त किया इसी प्रकार प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला डगोरा द्वितीय स्थान चक्का डांड तृतीय स्थान प्राथमिक शाला हस्तिनापुर ने प्राप्त किया सभी छात्र-छात्राओं को संकुल के द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं व पूर्व माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को न्योता भोजन कराया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटी कक्षाओ के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान के जो मॉडल यहां पर प्रस्तुत किए गए हैं वह निश्चित ही सराहनीय है कई मॉडल शहर के प्राइवेट स्कूलों के टक्कर के है कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे, विकासखंड स्त्रोत समन्यक राय सर निर्णायक गण शिवनाथ यादव व विवेक सिंन्हा के अलावा संकुल समन्यक कमरुद्दीन अंसारी, उषा किरण सिंह, संगीता तिवारी, अब्दुल कमर, देवेंद्र साहू ,आशा तिवारी, मेरी क्लारा बेक, राजेश चौधरी, प्रज्ञा सिंह सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य डॉ विनोद पांडे ने किया।