देश

DA पर आया बड़ा अपडेट…. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

होली से ठीक पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, आज गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) को मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के भत्ते में बड़ा इजाफा होगा।



सूत्रों ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि आम चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मंजूरी दे सकता है। इस मंजूरी के साथ कर्मचारियों का भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट ने 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया था। यह भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू है।


अब नई बढ़ोतरी के बाद डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक अगर डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाता है तो मकान किराया भत्ता यानी HRA में भी बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के टेक-होम सैलेरी पैकेज में इजाफा तय है।


वेतन आयोग की सिफारिशों की मानें तो HRA बढ़ोतरी के लिए तीन कैटेगरी के तहत शहरों को बांटा गया है। ये कैटेगरी- X,Y & Z है। X कैटेगरी के कर्मचारी शहरों/कस्बों में रहता है तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह, Y कैटेगरी के लिए 20 फीसदी और Z कैटेगरी के लिए HRA की दर 10 फीसदी की होगी। अभी X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button