देखें VIDEO : लंबे समय के बाद एक बार फिर से एक साथ दो सफेद भालूओ के शावक आए नजर…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – जिले में लगातार भालुओं के विचरण करने का मामला आता रहता है। जहां भालू रहवासी क्षेत्रों में विचरण करते हुए दिखाई देते रहते हैं। इसके अलावा जिले के मरवाही वन मंडल भालुओं के नाम से जाना जाता रहा है। इसी तरह से जिले के मरवाही वन मंडल में लंबे समय के बाद एक बार फिर से एक साथ दो सफेद भालूओ के शावक नजर आए हैं।
जहां वीडियो में मादा भालू अपनी पीठ में दो सफेद भालू शावकों को लेकर चलती हुई नजर आ रही है इसके पहले करीब 2 साल पहले यहां सफेद भालू दिखे थे जिसकी मौत एक कुएं में गिरकर हो गई थी। दरअसल यहां जिले के पेंड्रारोड निवासी अभिषेक राजपूत अपने साथियों के साथ वापस पेंड्रारोड लौट रहे थे कि तभी जिले के मरवाही वन मंडल के डोंगरिया गांव के पास स्थित एकलव्य स्कूल के पास सड़क किनारे यह नजारा दिखाई दिया था।
जिसको उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद करने का प्रयास किया। जिसमें नजर आ रहा है कि मादा भालू की पीठ में दो सफेद भालू बच्चे लदे हुए हैं और मादा भालू उनको लेकर चल रही है। वहीं कुछ दूर आगे जाने के बाद अंधेरे में जंगल में वह चली गई।
इस बारे में अभिषेक राजपूत ने बतलाया कि कल मादा भालू की पीठ में उसके शावक दोनों सफेद रंग के थे और दोनों अठखेलियां कर रहे थे। हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नही की है पर वन अधिकारी मामले में जानकारी जुटा रहे है और स्थानीय वन कर्मचारियों को मामले की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है।
जिले के मरवाही वन मंडल को जाना जाता है भालुओं के नाम पर।।
वही हम आपको बता दे की जिले में मरवाही वन मंडल भालुओं के नाम से जाना जाता है। जहां भालुओं के संरक्षण एवम बचाव के लिए जामवंत परियोजना बनाई गई थी लेकिन यह परियोजना अब भी खाली कागजों में ही दिखाई दे रही है।
ना ही भालू के संरक्षण के लिए कार्य किया गया है और ना ही इस पर किसी तरह का कोई ध्यान दिया जा रहा है। जिसके कारण भालू रहवासी क्षेत्र में आ जाते हैं। इसके अलावा खुद भालू किसी न किसी घटना का भी शिकार हो जाते है। या फिर भालुओं के द्वारा लोगों को अपना शिकार एवं हमला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। अब यह देखना होगा कि इस पर कितना ध्यान दिया जाता है और कितनी जल्दी इस पर कार्य किया जाता है।