चलती ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री की पर्स चोरी करने वाला शातिर अपराधी चढ़ा आरपीएफ जीआरपी के हत्थे..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : दिनांक 26.02.24 को गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में उसलापुर से जबलपुर तक कोच नम्बर एम-1 के बर्थ नम्बर 08 में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री शिवानी भोजवानी पति चिम्मन भोजवानी, उम्र-27 साल, निवासी-बिहारी टॉकीज पुराना हाईकोर्ट रोड बिलासपुर, थाना- कोतवाली, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) का सफेद कलर का लेडीज पर्स जिसमे रखा डेड तोला सोने की मंगलसूत्र एवं 02 नग कंगन ,01 सैमसंग M31 मोबाईल, 01 रियलमी कम्पनी का मोबाईल कुल मशरूका कीमत 208000/- हजार (दो लाख आठ हजार) की यात्रा के दौरान झलवारा के आसपास ट्रेन से चोरी कर आरोपी चलती ट्रेन से उतर कर भाग गया था। इस घटना के सम्बंध में यात्री द्वारा रेल मदद में तुरंत शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर रेसुब टास्क टीम-2 द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित खोजबीन में लग गए।
प्रार्थिया के द्वारा जबलपुर पहुँचकर जीआरपी थाना जबलपुर में दिनाँक 26.02.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जहाँ से जीरो में मामला दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर जीआरपी थाना शहडोल में स्थानांतरित करने पर अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 379 भा. द. स. दिनाँक 28.02.24 को अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर जांच में लिया गया था।
उपरोक्त चोरी की घटना पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त / रेसुब/बिलासपुर श्री मुनव्वर ख़ुर्शीद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त /बिलासपुर श्री दिनेश सिंह तोमर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर श्रीमती शिमाला प्रसाद , उप पुलिस अधिक्षक रेलवे कटनी श्रीमती सारिका पांडेय महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.03 2024 को रेसुब टास्क टीम-2 के उप निरीक्षक डी.के.यादव, प्रधान आरक्षक व्ही. के. जैन, मनोज कुमार,एस डी समाधिया , रेसुब पोस्ट शहडोल निरीक्षक मनीष कुमार, उप निरीक्षक एन. पी. पांडेय, एवं जीआरपी शहडोल से उप निरीक्षक गणेश प्रसाद कोल,उप निरीक्षक आर. एम. झारिया,आरक्षक. एन. एस.तोमर, मेहताब बघेल,संतोष यादव, महिला आरक्षक प्रियंका पाठक की संयुक्त टीम द्वारा कोच में लगे सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर चोरी की मशरूका डेढ़ तोला सोने का 01 मंगलसूत्र एवं 02 नग सोने की कंगन वास्तविक कीमत 210000/-हजार एवं 01 नग रियलमी मोबाईल कुल कीमत 12000/- हजार बरामद मशरूका की कुल वास्तविक कीमत 2,22000/ दो लाख बाईस हजार रूपये की सम्पति की बरामदगी करते हुए शातिर आरोपी अमरसिंह उर्फ पिंटू गोंड़ पिता खन्ना सिंह,उम्र-29 साल, निवासी- कल्याणपुर स्टेट बैंक के पास,थाना – कोतवाली,जिला – शहडोल (म.प्र.) को गिरफ्तार कर अपराध में संबद्ध किया गया।
आरोपी को माननीय सीजेएम कोर्ट शहडोल के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को दिनाँक 20.03.2024 तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।