बिलासपुर

कलशयात्रा के साथ त्रिदिवसीय शिव आराधना एवं लोककला महोत्सव का शुभारंभ

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/सरगांव – माण्डूक्य ऋषि की तपःस्थली श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में प्रतिवर्षानुसार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय शिव आराधना एवं लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज कलशयात्रा के साथ हुआ। प्रातः महामाया मंदिर मदकू एवं परसवानी से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

जिसमें महामाया मंदिर मदकू से मदकू, ठेलकी, बासिन, बड़ियाडीह, देवाकर, लमती, किरना, मदवानी दरूवनकापा, बारगांव एवं महामाया मंदिर परसवानी से परसवानी, अकोली, दतरेंगी, कड़ार, कोटमी कुम्हरखान,, जरहागांव, गोढ़ी, लमती, सिंगारपुर आदि 25 गांवों की बालिका एवं महिलायें सम्मिलित हुई। कलशयात्रा के यज्ञमण्डप में प्रवेश के साथ यज्ञारंभ हुआ। तीन आवृत्ति रूद्राभिषेक पश्चात हवन हुआ। आयोजन में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।


रात्रि लोककला महोत्सव में चंदैनी गोंदा की प्रस्तुति हुई।
त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव के द्वितीय दिवस महाशिवरात्रि को रूद्राभिषेक, हवन एवं रात्रि में अहोरात्र- रूद्राभिषेक किया जावेगा। उक्त आयोजन में आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button