बिलासपुर

होली के लिए यात्रियों को मिलेगी इन ट्रेनों की सुविधा….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – होली पर्व पर उत्तर भारत समेत ओड़िशा, महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए चार स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। एक और तीन फेरे के लिए चार स्पेशल ट्रेन अलग-अलग तारीखों में दौड़ेगी। इन ट्रेनों में एक फेरे के लिए दुर्ग-छपरा, दुर्ग-पटना और सिंकदराबाद-दरभंगा जंक्शन और तीन फेरे के लिए संबलपुर-पुणे के बीच होली स्पेशल ट्रेन शामिल है।


रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा दी है। दुर्ग से 22 मार्च शुक्रवार को रात 10 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन छूटकर दूसरे दिन शाम 6.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी, जबकि छपरा से ट्रेन 26 मार्च मंगलवार को शाम सात बजे छूटेगी। इसी तरह से सिकंदराबाद-दरभंगा जंक्शन के बीच एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। वही संबलपुर-पुणे के मध्य होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन तीन फेरे के दौड़ेगी। संबलपुर से 17, 24 और 31 मार्च को छूटेगी जबकि ट्रेन पुणे से 19, 26 मार्च और दो अप्रैल को छुटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button