एल्विश यादव को झटका….कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का ‘सिस्टम’ बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में कोर्ट से एल्विश को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया। अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और वीडियो शूटिंग के दौरान भी सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में रविवार को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद एल्विश का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह पुलिसवालों के साथ मुस्कुराते हुए जा रहे हैं। हालांकि कोर्ट में पेशी के बाद अब उनकी मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है। एक तरफ तो उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं अब उन पर NDPS एक्ट भी लग गया है।