साबरमती-आगरा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर..
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच डिरेल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन में हजारों की संख्य में पैसेंजर मौजूद थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं।
रात 3 बजे ट्रेन को अजमेर के लिए किया गया रवाना
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचे।
यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। दोनों ट्रेनों के टक्कर के दौरान ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को जबरदस्त झटका लगा। रात करीब 3 बजे ट्रेन के सुरक्षित डिब्बों को अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया।