बिलासपुर

विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र….बिलासपुर से हैदराबाद विमान शुरू करने का किया आग्रह

बिलासपुर – बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर, बिलासपुर से हैदराबाद व्हाया जगदलपुर विमान सेवा प्रारंभ किये जाने का आग्रह किया। सुशांत शुक्ला ने पत्र में लिखा कि –

प्रति,

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, माननीय नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली

विषय :- बिलासपुर से हैदराबाद व्हाया जगदलपुर विमान सेवा प्रारंभ किये जाने विषयक्।

कृपया उक्त पत्र का अवलोकन करने कष्ट करेंगे। देश के आम आदमी को सस्ता हवाई सेवा का लाभ दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ में जगदपुर व बिलासपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारम्भ होने से प्रदेश की जनता को सस्ती घरेलू विमान सुविधा उपलब्ध हुआ है। योजनांतर्गत विमान सेवाओं के संचालन हेतु एयरपोर्ट के विकास सहित आरसीए विमान सेवाओं के लिए निर्धारित वायबीलिटी गॅप फण्डिंग के समयबद्ध भुगतान की जिम्मेदारियों का निर्वहन राज्य शासन द्वारा प्रतिबद्ध रूप से किया जा रहा है।

आरसीएस योजनांतर्गत बस्तर क्षेत्र में विगत 03 वर्ष से संचालित हो रही विमानन सेवाओं के भावी संभावनाओं को देखते हुए अनुरोध है कि “बिलासपुर से हैदराबाद व्हाया जगदलपुर विमान सेवा” प्रारंभ किया जावे। ताकि उड़ान योजनांतर्गत सफलापूर्वक संचालित हो रहे विमान सेवा के माध्यम से देश-प्रदेश के आम नागरिक सस्ती घरेलू विमान सेवा का लाभ प्राप्त कर सके व वैमानिक क्षेत्र के माध्यम से स्थानीय विकास को प्रक्रिया निरंतर जारी रह सके।

अतः पत्र अनुशंसा सहित अनुरोध पूर्वक आपकी ओर अग्रेषित है। आशा है इस विषय पर आपका साकारात्मक निर्णय मुझे और मेरे क्षेत्रवासियों को अनुग्रहित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button