बिलासपुर

स्व. उषा देवी भंडारी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक धर्मजीत सिंह

बिलासपुर – स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रि अखिल भारतीय कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान में चल रही है, आयोजन का दूसरा फाइनल मैच जबलपुर इलेवन और तारिक शारिक इलेवन के बीच खेला गया।

मैच के मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह ने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो ने इस स्तर का आयोजन कर खेल के आनन्द को एक नया आयाम दिया है बिलासपुर में आयोजित इस प्रकार का प्रदेश स्तरीय आयोजन बड़ा ही गौरव पूर्ण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रत्येक वर्ष मुझे इस प्रकार बड़े आयोजन में शामिल होकर युवाओं के बीच आने का मौका मिलता है।आज के इस फाइनल मुकाबले में दोनो ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है साथ ही आयोजन समिति के प्रमुख निक्कू भंडारी समेत उनकी पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद जिन्होंने इस प्रकार की व्यवस्थाओं से पूर्ण एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव हम छत्तीसगढ़ वासियों को दिया है।

आज के इस फाइनल मुकाबले में जबलपुर इलेवन और तारिक शारिक इलेवन के बीच भिड़ंत हुई।जबलपुर इलेवनकी टीम ने टॉस जीतकर पर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर इलेवन की टीम 58 रन बनाकर आल आऊट हो गई।इनके ओर से बल्लेबाज विजय ने सर्वाधिक 21रन बनाए।तारिक शारिक इलेवन की ओर से गेंदबाज प्रदीप ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।


दूसरी पारी में 59 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारिक शारिक इलेवन की टीम ने 10वें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।तारिक शारिक इलेवन की ओर से प्रदीप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button