स्कूली छात्र की विद्यालय के समय में तालाब में डूबने से हुई मौत….स्कूल प्रबंधक पर परिजनों ने लगाया आरोप
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में स्कूली छात्र की विद्यालय के समय में तालाब में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। जहां परिजनों ने छात्र के शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से निकालकर अपने साधन से जिला अस्पताल लाए पर डॉक्टरो के द्वारा जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। मामले में स्कूल प्रबंधक पर मृतक के परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थानाक्षेत्र का है जहां पेंड्रा के ग्राम देवरीखुर्द में शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय देवरीखुर्द स्कूल में पढ़ने वाला छात्र सूरज गोस्वामी जो कक्षा सातवी में पढ़ता था और रोज की तरह आज भी अपने छोटे भाई तीरथ गोस्वामी के साथ 10 बजे घर से स्कूल जाने को निकल गया। और दोपहर स्कूल से अपने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक दोस्त ओम के साथ स्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने चला गया और तालाब में नहाने के दौरान सूरज की डूबने से मौत हो गई। वहीं यह घटना दोपहर में लगभग एक बजे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय में पढ़ाई छोड़ कर विद्यालय से कुछ ही दूर पर स्थित तालाब में नहाने गए हुए थे। सूरज की तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुचे और तालाब से किसी तरह सूरज को बाहर निकालकर अपने साधन से जिला अस्पताल ले आए । जहां डॉक्टरो के द्वारा जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया गया था।डॉक्टरों की माने तो छात्र का शव मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था।।वही मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है परिजनों का आरोप है बच्चा घर से स्कूल गया था और स्कूल में बैग रखकर अगर तालाब नहाने गया तो वो देखना की वो कहा गया कहा जा रहा है स्कूल की जवाबदारी होती है पर स्कूल में मोजूद शिक्षक और स्टॉप इसमें लापरवाही बरते और बच्चे घर से स्कूल जाने को आए और तालाब में डूब कर उसकी मौत हो गई इसकी जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक है।।।वही स्कूल प्रबंधक की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना देखने को मिला कि छात्र का शव परिजन गांव से जिला अस्पताल लेकर आ गए पर स्कूल की ओर से कोई भी जवाबदार व्यक्ति अस्पताल पहुचकर छात्र की सुध नही ली।