छत्तीसगढ़

एक ही आंधी ने रेलवे स्टेशन के कोच रेस्टोरेंट के छत को उड़ाया, गनीमत रही लोगों को नहीं पहुंचा नुकसान, मरम्मत कार्य शुरू..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र में बने कोच रेस्टोरेंट का शेड सोमवार व  मंगलवार की शाम आई आंधी में टूट कर रेल कोच पर ही गिर गया। 12 मार्च को ही इसका लोकार्पण किया गया था। लेकिन एक दिन की आंधी और बारिश ने ही इसकी पोल खोल कर रख दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को बिलासपुर में बने कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण वर्चुअल किया था। जो लोगों को खूब भा रहा था, कबाड़ हो चुके रेलवे कोच से खूबसूरत रेस्तरां तैयार किया गया है।

जिसके खूबसूरती की चर्चा हर तरफ है।लेकिन सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और शाम के इस अंधड़ ने रेलवे परिक्षेत्र में बने कोच रेस्टोरेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया।

शाम के वक्त जब इस कोच रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी इसी बीच तेज हवा और बारिश ने ग्राहकों को दहशत में ला दिया। तेज हवा के चलते कोच रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से का शेड उखड़ कर बाहर आ गया। इसके साथ ही कोच रेस्टोरेंट के सामने वाला हिस्सा कोच के ऊपर आ गिरा।

यही नही रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार का गेट भी पूरी तरह उखड़ गया। अब आप सोच सकते हैं कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद इस कोच रेस्टोरेंट में एक ही दिन के अंधड़ ने तबाही मचा दी। तो इसका निर्माण किस तरह से किया गया होगा, सोचा जा सकता है।गनीमत है कि किसी को यहाँ  चोट नही लगी। फिल हाल नुकसान हुए इस जगह पर सुधार कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button