देश

ED ने जब्त किया केजरीवाल का फोन, घर के बाहर सुरक्षा, गिरफ्तारी भी संभव..

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट में खारिज हो गई। इसके कुछ देर में ईडी की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने पहुंची है। अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैं।

इससे पहले इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी थी, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच रही है जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी जाएगी।आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है।

बीजेपी बोलीं-गिरफ्तारी से बचने का प्रयास
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ‘समन को गैर कानूनी बताने वाले आज गिरफ्तारी से बचने की गुहार कर रहे हैं। आप नेताओं को अपने भ्रष्टाचार की जानकारी है और वे गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया से कोई भी ऊपर नहीं है। मुख्यमंत्री को उसका पालन करना चाहिए। खुद को कट्टर ईमानदार कहने वालों को जांच का सामना करने में क्या डर है।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button