IPL 2024 के बाकी बचे शेड्यूल का हुआ ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट…
आईपीएल 2024 के फुल शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को 17वें सीजन के बचे हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी। फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल के अलावा चेन्नई में क्वालिफायर-2 (24 मई) भी होगा है।
वहीं, क्वॉलिफायर-1 (21 मई) और एलिमिनेटर (22 मई ) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। बता दें कि मौजूदा सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ था। ओपनिंग मैच चेन्नई में खेला गया था,
बीसीसीआई ने देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआत में केवल सात अप्रैल तक के 21 मैचों का कार्यक्रम जारी किया था। टूर्नामेंट में 66 दिनों में कुल 74 मैच होने हैं। हाल ही में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, जिसके बाद बचे हुए शेड्यूल को उसी हिसाब से तैयार किया गया।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। आम चुनाव के साथ तारीखों के टकराव के कारण आईपीएल के विदेश में आयोजित करने की चर्चा थी। हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि की आईपीएल के सभी मैच भारतीय सरजमीं पर होंगे।
लीग चरण में सीएसके और आरसीबी की एक बार फिर भिड़ंत होगी। दोनों 18 मई को बेंगलुरु के एम स्टेडियम में टकराएंगी। सीएसके और मुंबई इंडियंस (एमआई) का केवल एक मर्तबा आमना-सामना होगा। दोनों टीम 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी।
सीएसके और एमआई आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। चेन्नई और मुंबई ने पांच-पांच खिताब अपने नाम किए हैं। मौजूदा सीजन में रविवार तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइटजर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। छठा मैच सोमवार को आरसीबी और पंजाब के बीच होगा।