प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है आंधी-बारिश,ओले भी गिरने की संभावना…
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कांकेर, बालोद, बलौदा बाजार महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़ और जशपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. वहीं कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
बता दें कि, आज सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ़ था, लेकिन दोपहर तक सरगुजा संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बारिश के चलते संभाग के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. वहीं कई जगहों से ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसी वजह से आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
राजधानी सहित प्रदेशभर में कई क्षेत्रों अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा चल रहा है. सर्वाधिक अंतर राजनांदगांव में छह डिग्री औसत से अधिक है. वहीं, अंबिकापुर व पेंड्रा रोड में यह एक-एक डिग्री ज्यादा, जबकि जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में यह औसत के बराबर ही है.