छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR दर्ज….होली में पैसे बांटने का आरोप

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। कवासी लखमा पर सरेआम होलिका दहन के दिन 500-500 रुपए बांटने के आरोप लगे हैं। जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होने के बाद मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की है। मंत्री की शिकायत के आधार पर कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

होलिका दहन के दिन समिति को सरेआम 500-500 रुपए बांटने के आरोप कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और सुनील मौर्या पर लगाए गए हैं। जिसे लेकर शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई है। नोट बांटने की तस्वीर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप ने पहले इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की। शिकायत करते हुए केदार कश्यप ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया। मंत्री की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील मौर्य के खिलाफ जगदलपुर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील मौर्य के खिलाफ जगदलपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123, इंडियन पेैनल कोड की धारा 171b, 171ग, 171ई और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल फिर दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस ने कवासी लखमा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button