यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पक्ष में आया फैसला..
नई दिल्ली : तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल अपनी स्टार कास्ट के साथ मतभेद को लेकर विवादों में रहा है। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार अदा करने वालीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने साल भर तारक मेहता के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इसको लेकर उन्होंने असित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
खबर है कि इस मामले को लेकर अब कोर्ट की तरफ से फैसला आ गया है, जो जेनिफर के समर्थन में गया है। इसके साथ ही अदालत ने असित पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता अतिस कुमार मोदी के खिलाफ सनसनीखेज खुलासे कर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने उस समय खलबली मचा दी थी। अदालत तक पहुंचने वाले इस मामले में अब फैसला आ गया है।
जेनिफर ने इस केस पर अपनी राय रखी है और बताया है-
इस केस में फैसला मेरे हित में आया है, जो भी आरोप मैंने लगाए थे, उनके लेकर पुख्ता सबूत की बदौलत कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। देय राशि को जानबूझकर लंबे समय तक रोकने के लिए कोर्ट ने उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये के धनराशि देने का जुर्माना लगाया है।
इस केस में 15 फरवरी को ही निष्कर्ष आ गया था, लेकिन इसे मीडिया से छुपाए रखने को कहा गया था। ऐसे में अब असित को 25-30 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए बताया है- कोर्ट के फैसले को 40 दिन से अधिक का समय बीत गया गया है, लेकिन अभी तक मिस्टर असित मोदी की तरफ से मुझे उचित राशि नहीं मिली है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दौरान काम कर के कमाई थी।