देश

लोकतंत्र बचाओ रैली में, कल्पना सोरेन ने कहा – झारखंड झुकेगा नहीं, INDIA रुकेगा नहीं….

लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गुट के 27 दल रविवार को रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन कर रहे हैं. इस रैली में राहुल गांधी, NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं. कल्पना सोरेन ने कहा कि हम आदिवासियों की कहानी संघर्षों की कहानी है. खून से लिखा हुआ इतिहास है जिस पर हम आदिवासियों को गर्व है. ये सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह ने अपना कदम बढ़ाया है. उसे खत्म करने केस लिए आपने संकल्प लिया है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि आपके यहां उपस्थित होने से सभी को ताकत मिलती है. आज संविधान में मिली बाबा साहेब की गरंटियों को खत्म किया जा रहा है. आज बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. नफरत की आग फैलाई जा रही है. क्या कोई भी इस देश में बड़ा नेता हो जाए तो वो बड़ा नहीं है बल्कि भारत की जनता सबसे बड़ी है. देश बचाना है, लोकतंत्र बचाना है और अपने हक के लिए अपने वोट का चुनाव सही ढंग से करने होगा.

कल्पना सोरेन बोलींं, ‘ठीक दो महीने पहले हेमंत सोरेन जी को जेल में डाला गया. 10 दिन से केजरीवाल जी जेल में हैं. आरोप साबित नहीं हुए हैं. आपको अपनी ताकत दिखा देना है और तानाशाह ताकत को उखाड़ फेंकना है. ये मिट्टी रामलीला की कहानी बताती है. हमें याद रखना है भगवान श्रीराम ने युद्ध करते समय नीति नियम और आदर्शों का पालन किया था. अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर भी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा था. आप सभी का आशीर्वाद हम सभी को चाहिए. झारखंड झुकेगा नहीं, INDIA रुकेगा नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button