बिलासपुर : सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर में चैत्र बासंती नवरात्रि पर्व 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक सुचारु व्यवस्था हेतु रतनपुर मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ठाकुर सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
बैठक में नवरात्रि पर्व के सुचारू व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दिया गया । नवरात्रि पर्व के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी।
नवरात्रि पर्व में माता के दर्शन हेतु सप्तमी पदयात्रा से वापसी हेतु श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था करने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर को निर्देशित किया गया । रतनपुर नगर पालिका परिषद को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं मंदिर में जाने वाले सड़कों, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं गर्मी की मौसम को देखते हुए पानी टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रशिक्षु आई पी एस अजय कुमार द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस वालों को अतिरिक्त बल की व्यवस्था करने के साथ-साथ तीन सवारी वाहनों पर कार्यवाही एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
वाहन पार्किंग निर्धारित जगह में किया जाए और वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु एनसीसी के छात्रों की सेवाएं लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। लखनी देवी मंदिर के पास पर्याप्त बिजली की व्यवस्था किया जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग को नवरात्रि पर्व के दौरान 24 घंटा आपातकाल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने तथा एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । नवरात्रि पर्व के दौरान पर्याप्त विद्युत व्यवस्था तथा जनरेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग तथा लोकनिर्माण विभाग को पर्याप्त बेरिकेडिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था किए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया ।
आई एफ एस श्री सत्यदेव शर्मा के द्वारा हेलीपेड में आवश्यक हेलीपेड एव बेरिकेडिंग हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री युगल किशोर उर्वशा द्वारा निर्माणाधीन सड़क के कार्य को आगामी 3 दिवस में पूर्ण करने एवं शहर की प्रतिष्ठित व्यवसायियों से सीसीटीवी कैमरा का एंगल मुख्य सड़क पर रखे जाने हेतु अपील की जिससे कि अप्रिय स्थिति में कानून व्यवस्था हेतु प्रशासन को आवश्यक सहयोग मिल सके।
बैठक में तहसीलदार , अतिरिक्त तहसीलदार, सी एम ओ, थाना प्रभारी रतनपुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अंत में मां महामाया रतनपुर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी श्री अरुण शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।