हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर नहीं बढ़ेगा टोल,टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया वापस..
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने 31 मार्च/एक अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजे से देशभर के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया था।
रविवार देर शाम एनएचएआई मुख्यालय ने टोल टैक्स नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का आदेश सभी परियोजना निदेशकों को जारी कर दिया है। अब वर्ष 2023 की टोल दरें भी पूर्व की भांति प्रभावी रहेंगी। l
रविवार देर रात तक अधिकांश क्षेत्रों ने सूचित किया कि टोल दरें संशोधित नहीं हो रही है इसलिए सरचार्ज न बढ़ाया जाए। वातानुकूलित बसों को छोड़कर अन्य बसों के किराये में किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कुछ दिन पहले ही टोल दरों को संशोधित किया था। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से एक अप्रैल से बढ़ी दरों का भुगतान लेने की तैयारी थी। परिवहन निगम ने बसों के किराये का सरचार्ज बढ़े टोल दर के हिसाब से रविवार को तय करना शुरू किया।
चर्चा है कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है उसे देखते हुए एनएचएआइ ने टोल दरों में बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया है लेकिन, एनएचएआई के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैँ।