छत्तीसगढ़
IRPS दर्शनीता अहलूवालिया होंगी,प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी..
(आशीष मौर्य) : भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस की अधिकारी डॉ0 दर्शनीता अहलूवालिया बिलासपुर रेलवे जोन मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अपाइंट की गई है। रेलवे से उनका आदेश जारी होने की खबर है ।
दर्शनीता अहलूवालिया 98 बैच की आईआरपीएस अधिकारी हैं। वे लखनउ, नई दिल्ली, बिलासपुर रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
वे डेपुटेशन पर राज्य सरकार में बिलासपुर में एनएचआरएम प्रमुख और कवर्धा में शक्कर कारखाना की एमडी भी रह चुकी हैं। रेलवे में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें रेलवे बोर्ड से पुरस्कार मिल चुका है।
वे छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस सोनमणि बोरा की पत्नी हैं। श्री बोरा भारत सरकार में डेपुटेशन पर है.