कोविड के दौरान बनाये गए अस्थाई बेड में आराम फरमाते हैं शराबी…..
(जयेंद्र गोले) : कोविड के दौरान सभी अस्पतालों में मरीज को रखने और उन्हें इलाज करने जब जगह काम पड़ने लगी तब कई तरह की नई व्यवस्थाएं इजाद की गई।और मरीजों का इलाज किया जाने लगा था।
ऐसे ही कठिन समय में जिला अस्पताल में भी बेड की कमी को पूरी करने के लिए कई अस्थाई बेड का निर्माण किया गया।
यहां इलाज किए जाने की योजना थी मगर समय रहते कोविड खत्म हो गया और इन अस्थाई बेडरूम का उपयोग नहीं किया जा सका। नए बनाए गए ये बेडरूम अब असामाजिक तत्वों के काम आ रहे हैं।
बस स्टैंड में स्थित शराब भट्टी से शराब पीने या लेने के बाद शराबी अस्पताल की बाउंड्रीवॉल कूद कर इन अस्थाई बेडरूम में पहुंचकर न सिर्फ आराम फरमाते हैं बल्कि यहां तोड़फोड़ भी करते हैं। इस संबंध में कई बार थाने को जानकारी दी गई है मगर समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते यह व्यवस्था बर्बाद हो रही है।