छत्तीसगढ़

फिर इतनी ट्रेने हुई रद्द, यात्रियों को करना पर सकता है परेशानियों का सामना..

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-माढर  रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे से  दिनांक 15 अप्रैल, 2024 को 03.00 बजे तक (अर्थात 04 घंटे तक) से  ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।


लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा ।  
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जानकारी इस प्रकार है :-
*रद्द होने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग  मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275  रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276  जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)  से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 16 अप्रैल, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-
20. दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू  पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
*परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाडियां*:-
21. दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 15 अप्रैल, 2024 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
                                              

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button