छत्तीसगढ़

संदिग्ध हालत में मिला भालू का शव, तस्करी के लिए शिकार की आशंका..

कांकेर वनमंडल अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र के आछीडोंगरी गांव के जंगल में भालू का शव संदिग्ध हालत में मिला है। भालू के दोनों पंजे शरीर से गायब हैं, जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही है। गांववालों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया।

ग्राम आछीडोंगरी गांव की पहाड़ी पर जंगल में बुधवार को कुछ गांववाले गए थे। यहां उन्होंने एक भालू का शव देखा। इसके बाद तुरंत उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम तत्काल पहुंची। गुरुवार को भालू के शव का अंतिम संस्कार वन काष्ठागार में किया जाएगा।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि भालू के दोनों पंजे गायब हैं। आशंका है कि भालू के पंजों की तस्करी के लिए उसका शिकार किया गया है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की हर बारीकी का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि भालू के दाहिने साइड का पंजा 6 इंच कटा भी हुआ है। साथ ही शव को देखकर लग रहा है कि उसकी मौत 2-3 दिन पहले हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button