बिलासपुर

पाई-पाई कर पच्चीस हजार जमा किया….अब खाली हाथ लौटाया कहा चुनाव लड़ना है तो रुपये लेकर आओ


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – सिक्कों से भरी बोरी लेकर नामांकन पत्र लेने पहुंचे एक व्यक्ति को बैरंग लौटा दिया.बिलासपुर लोकसभा के लिए शुक्रवार से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हुई. कुड़ुदंड निवासी अनिमेष मिश्रा कलेक्टोरेट मे नामांकन फार्म लेने आए थे.

इसके एवज मे उन्होने बोरी मे भरे 25 हजार के सिक्के सामने रख दिया य़ह देखकर लगे यहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने चिल्हर लेने से इंकार कर दिया. कारण पूछने पर जब संतोषजनक नहीं मिला तो उनके बीच बहस भी हुई. मीडिया से अपनी पीड़ा बयान करते हुए उसने बताया कलेक्टर से इसकी शिकायत की है परंतु निर्वाचन अधिकारी के आदेश का यहां बैठे उनके कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ.

नामांकन फार्म देने के लिए नोट मांग रहे. जबकि मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा से पांच सालों मे पाई पाई कर 25 हजार जमा किया है. और अब सिक्के लेने से मना किया है. इससे निराश अनिमेष ने कहा वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग मे करेंगे. सिक्के स्वीकार नही करना भारतीय मुद्रा का अपमान है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button