बिलासपुर

झूलेलाल जयंती शोभायात्रा का उभरानी परिवार ने किया भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं को किया प्रसाद वितरण…..

बिलासपुर – शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर उभरानी परिवार ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया.और सिंधी गीतों पर खूब नृत्य किया. खुशी के इस मौके पर सिंधी समाज के प्रतिष्ठित ज़न तोरवा मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए.

हेमू नगर से तोरवा तक झूलेलाल जयंती की धूम रही. क्षेत्र के प्रतिष्ठित उभरानी परिवार ने झूलेलाल महोत्सव पर निकली शोभायात्रा का तोरवा मे अभूतपूर्व स्वागत किया.परिवार की महिलाओ ने बहराणा साहब का दर्शन किया और ज्योत पूजा कर परिवार मे सुख समृद्धी की कामना की. दाल मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक उभरानी ने सिंधी समाज के सबसे बड़े त्यौहार चैती चांद की बधाई दी.

पूर्व अध्यक्ष, दाल मील एसो.
स्वागत पंडाल मे मौजूद रेड डायमंड होटल के एमडी मनीष और अभिनव उभरानी ने कहा झूलेलाल जयंती से सिंधी समाज का नया साल शुरू होता है. दोहरी खुशी मनाकर पूरा उभरानी परिवार हर्षित है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देकर पावन नवरात्रि पर माता रानी से शहर वासियों के लिये मंगल कामना की.

शोभायात्रा का तोरवा मे भव्य स्वागत कर यहां सिंधी भक्ति गीतों पर नृत्य कर झूम उठे. सिंधी संस्कृति और परंपरा से महिलाओं पुरुष और बच्चों मे स्नेह दिखाई दिया।

बच्चों मे संस्कार और अपनी मातृ भाषा के प्रति प्रेम सिंधी समाज के विकास और तरक्की का परिचायक है. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा ने उभरानी परिवार के साथ मिलकर झूलेलाल अवतरण दिवस की खुशी मनायी और समारोह के लिए आभार जताया. शोभायात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत सत्कार कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. सैकड़ों लोगों ने स्वागत समारोह मे भाग लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button