छत्तीसगढ़

जवान की मौत हो जाने से गाँव में शोक की लहर, लोगों ने किया श्रद्धांजलि अर्पित….

(उज्ज्वल तिवारी) : पेण्ड्रा – जिले के सेना के जवान का सड़क हादसे में मौत के बाद बिलासपुर के आर्मी कैंप से जवान मृतक जवान के घर पहुंच कर ससम्मान देश के सिपाही को दी अंतिम विदाई कल बिलासपुर जाने के दौरान जवान का सड़क हादसे में दुखद हो गया था तो वहीं मृत जवान का साथी गम्भीर रूप से घायल जिसका इलाज सिम्स बिलासपुर में जारी है।

दरअसल पूरा मामला जिले के पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के बस्ती बगरा गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह पिता राम नारायण वाकरे जो की आर्मी में कार्यरत थे। जहां सन 2016-17 में फौज की नौकरी में केर रहे थे और वर्तमान में वे उत्तर भारत मे श्रीनगर के आर्मी सिग्नल रेजीमेंट में बतौर सिपाही के पद पर पदस्थ था और जवान परिवार में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम बस्ती बगरा आया हुआ था ।

और वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए श्रीनगर जाने के लिए प्लेन का टिकट बुक कराने बिलासपुर जाने को बस्ती बगरा से अपने एक दोस्त सुबोध सिंह के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर बिलासपुर जाने को निकला था और दारसागर मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटना का शिकार हो गया।

वहीं हादसे में घटना स्थल पर ही महेंद्र की मौके पर मौत हो गई तो वहीं मृतक का दोस्त सुबोध सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गम्भीर हालात में सिम्स बिलासपुर इलाज के लिए भेजा गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतक जवान के गृह ग्राम बस्ती बगरा में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

तो वहीं घटना की जानकारी आर्मी के बड़े अधिकारियों को दी गई जिस पर बिलासपुर के आर्मी कैंप से जवान मृतक के गृह ग्राम बस्ती बगरा पहुचकर सड़क हादसे में मृत महेंद्र सिंह वाकरे को ससम्मान देश के अंतिम विदाई दी गई थी।

जिले के जवान की मौत हो जाने से शोक की लहर है, वहीं जिले के लोगों ने मृत जवान को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है। साथ ही शोक सलामी भी दीं गई इस दौरान देश के सिपाही को आखिरी विदाई देने के लिए बस्ती बगरा क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button