छत्तीसगढ़

शेयर मार्केट में सुनामी, सेंसेक्स-निफ्टी डूबे, अब आगे क्या..

इजरायल-ईरान युद्ध का असर बीएसई-एनएसई पर देखने को मिल रहा है। दलाल स्ट्रीट में भगदड़ है। सेंसेक्स 929 अंकों का गोता लगाकर 73315 के लेवल पर खुला है। जबकि, 180 अंक डूबकर 22339 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स पर कोई भी स्टॉक हरा नहीं है।

सेंसेक्स 625 अंकों गोता लगाकर 73619 पर आ गया है। आज यह दिन के निचले स्तर 73315 को भी देख चुका है। उधर, निफ्टी भी 195 अंक लुढ़क कर 22324 पर आ गया है। एक समय यह 22302 के लेवल तक लुढ़क गया था।

निफ्टी के 50 में से 45 शेयर लाल निशान पर हैं। एनएसई पर 2280 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से केवल 169 ही हरे निशान पर हैं। 2052 स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। कुल 179 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button