बहुत घटिया मैनर्स हैं, बैठ जाओ आखिर क्यों भड़क गए CJI चंद्रचूड़..
चीफ जस्टिस (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ अपने सख्त फैसलों और सुनवाइयों के दौरान की जाने वाली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। जब भी कोई कोर्ट रूम में अनुशासन को तोड़ता है, तो सीजेआई चंद्रचूड़ उसे हरगिज नहीं पसंद करते।
इसी तरह सोमवार को सीजेआई उस समय भड़क गए, जब एक वकील बीच-बीच में टोक रहे थे। सीजेआई ने वकील की क्लास लगा दी।
अदालती कार्रवाइयों को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट ‘बार एंड बेंच’ के अनुसार, एक मामले में जब सुप्रीम कोर्ट की बेंच फैसला सुना रही थी, तब एक वकील बीच-बीच में टोक रहे थे। इसपर सीजेआई चंद्रचूड़ को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस वकील को सुना दिया।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ”क्या आपने हाईकोर्ट में भी ऐसा किया है? बहुत घटिया आचरण और शिष्टाचार हैं। कृपया बैठ जाओ।”
वहीं, एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी से कहा कि वे अगली बार फिजिकल फाइलों की बजाए आईपैड लेकर आएं।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ”मिस्टर अहमदी अगली बार हम आपको लैपटॉप या फिर आईपैड के साथ देखना चाहेंगे।” इस पर वकील अहमदी ने जवाब दिया कि लॉर्डशिप मैं कोशिश करूंगा।