चुनाव ड्यूटी के दौरान हुआ IED ब्लास्ट….CRPF सहायक कमांडेंट घायल
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान IED ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में CRPF के सहायक कमांडेंट घायल हो गए हैं. भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास आईडी ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल घायल सहायक कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है.
बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बते तक मतदान होगा
वहीं उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में UBGL शेल फटने से CRPF का एक जवान जख्मी हो गया. फिलहाल इसे एक्सीडेंटली ब्लास्ट बताया जा रहा है. घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी. बेहतर उपचार के लिए जवान को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था.