भस्म आरती के लिए महाकाल मंदिर में अब इतने महीने पहले होगी बुकिंग….लागू होने जा रहा है नया नियम
महाकाल की भस्म आरती के लिए अब आप 3 महीने पहले ही बुकिंग कर सकते हैं। अभी तक 15 दिन पहले ही बुकिंग होती थी। प्रशासन ने अब इस समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा अब एक आधार और मोबाइल नंबर के जरिए तीन महीने में एक बार भस्म आरती की बुकिंग होगी।
उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि अभी 15 दिन पहले बुकिंग खुलती है और सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच सभी सीटें फुल हो जाती हैं। अब हम महीने की सीट ऑनलाइन खोलेंगे। लोग अपना आधार और मोबाइल नंबर डालकर बुकिंग रिक्वेस्ट डालेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बुकिंग कंफर्म किए जाने से पहले इस बात की जांच भी की जाएगी कि किसी एक नंबर से ही तो बार-बार बुकिंग तो नहीं की जा रही है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था का कई लोग दुरुपयोग करते हैं। इसे रोकने के लिए अब नया तरीका अपनाया जा रहा है। अब एक आधार नंबर पर तीन महीने में एक ही बार भस्म आरती की बुकिंग हो पाएगी। कई बार दलाल और अन्य लोग अडवांस में बुकिंग करके दूसरे लोगों को बेच देते थे।