हनुमान जयंती पर, रेलवे स्टेशन परिसर में GRP एन्टी क्राइम यूनिट के सदस्यों ने किया भंडारे का आयोजन…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : चैत्र पूर्णिमा पर चित्रा नक्षत्र ओर सर्वार्थसिद्धि समेत अन्य योगों के संयोग में हनुमान जयंती श्रद्धा उल्लास से मनाई गई। इस साल हनुमान जयंती इसलिए खास रहा कि यह मंगलवार के दिन पडा।
मंगलवार को ही चित्रा नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग में हनुमान का जन्म हुआ था। सभी मंदिरों में सुबह प्रतिमा पर चोला श्रृंगार, पूजन, महाआरती की गई।
अनेक मंदिरों में महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। गाजे, बाजे और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंजेगी।
इसी कड़ी मेंबिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी एन्टी क्राइम यूनिट के सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद थाना परिसर के सामने महाभंडारे का आयोजन किया गया है। इस महा भंडारा में प्रसाद लेने बड़ी संख्या में स्टेशन आने वाले यात्री यहां पहुंचे।
लोगों ने यहां खीर खिचड़ी का भोग ग्रहण किया। जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट के सदस्यों ने बताया कि सदस्यों के सहयोग और थाना स्टाफ के सहयोग पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के उपलक्ष पर भव्य भंडारे का आयोजन कराया गया है जिसमें बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर लोग होने भाग लिया।