आरपीएफ ने जब्त किया साढ़े 9 लाख रुपये…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन और वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में अन्य राज्यो से आयात निर्यात होने वाले अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आरपीएफ विशेष अभियान चला रहा है।
इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, पार्सल सामानों के साथ साथ यात्री गाडियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार की शाम स्टेशन प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 08 से एक व्यक्ति दीपक तलरेजा वल्द तारा चंद तलरेजा निवासी भाटापारा को संदिग्ध पाकर रोका गया।
जब उसके बैग की तलाशी ली गई तब चेकिंग के दौरान नौ लाख उन्तालीस हजार एक सौ रुपये नजद उसके पास से बरामद किया गया।
जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने नोडल अधिकारी लोकसभा चुनाव दल बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया है।