छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर व डीईओ को लिखा पत्र कहीं यह बात..

रायपुर : राज्य सरकार ने समय-समय पर अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित करने को प्राथमिकता दी है। आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले तनाव होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।

लेकिन कई बार बच्चे उस तनाव के कारण अवसादग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों और अभिभावकों के लिए बहुत संवेदनशील होता है और तनाव में रहने के कारण छात्र द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लेने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार परीक्षा परिणामों को लेकर अभिभावकों की नकारात्मक भूमिका भी सामने आई है।


इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण/पीटीएम का आयोजन किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किए जा सकें।

इसके लिए हमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अभिभावकों तक यह बात पहुंचानी होगी कि परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप न होना जीवन का अंतिम परिणाम नहीं है। हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जीवन में बहुत सफल रहे और वे हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं।

इसके लिए बच्चों एवं अभिभावकों के बीच जन जागरूकता एवं सकारात्मक वातावरण लाया जाना चाहिए, ताकि अभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया दें।

तनाव से ग्रस्त बच्चों में कुछ लक्षण पहले की अपेक्षा जल्दी दिखाई देने लगते हैं, जैसे चुप रहना, अकेले एवं मौन रहना, किसी काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन, भूख न लगना आदि। इन तथ्यों के आधार पर हमें समुचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

इस महत्वपूर्ण कार्य में बोर्ड कक्षाओं के कक्षा अध्यापकों, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों का सहयोग लिया जाना है, जो स्वेच्छा से इस कार्य से जुड़ना चाहते हैं।


यदि किसी विद्यार्थी में तनाव के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तथा काउंसलिंग की आवश्यकता प्रतीत हो रही है, तो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर 01 मई से 15 मई तक (समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक) कॉल करें तथा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर 24X7 संपर्क कर निःशुल्क काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चिन्हित मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, कैरियर काउंसलर एवं एस.सी.ई.आर.टी. दिनांक 29.04.2024 को दोपहर 12:00 बजे से बी.आर.सी.सी., छत्तीसगढ़ के विशेष शैक्षणिक सहयोग से ऑनलाइन दक्षता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसका वेबलिंक विकासखंड शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी.सी., छत्तीसगढ़ के माध्यम से सभी संबंधित शिक्षकों को भेजा जाएगा।

हमें आशा है कि आपके सार्थक प्रयासों से हम विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को एक साथ इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण/पी.टी.एम. के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button