BREAKING : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 4-5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर….
(रत्नाकर अलवा) : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक मठभेड़ में , 4 से 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था।
जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर खोल दिया। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि, जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। शुरुआती जानकारी में 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ अभी भी जारी है मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी