झुलसा देने वाली गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में 43 डिग्री पहुँचा तापमान….
रायपुर – मौसम के शुष्क होते ही तेज धूप के प्रभाव से रायपुर का तापमान एक बार फिर 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है. अगले दो दिन इसमें लगातार वृद्धि के आसार हैं, इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा. मई में पहले सप्ताह के अंतिम दिनों में बादल छाने के आसार बन रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को छाए बादलों की वजह से रायपुर का पारा सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त हवा की मात्रा कम होने से तापमान गर्म रहा.
अगले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में अगले दो दिन तक बढ़ती गर्मी महसूस होगी, इसके बाद मामूली उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. मई के पहले सप्ताह में गर्मी महसूस होगी, इसके बाद पुनः मौसमी बदलाव होने की संभावना बन सकती है. सोमवार को डोंगरगढ़ का तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अन्य प्रमुख शहरों का तापमान 39 से 42 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में कोरिया का 40.2 डिग्री, सूरजपुर का 40.7 डिग्री, बलरामपुर का 41 डिग्री, सरगुजा का 39.8 डिग्री, जशपुर का 40.3 डिग्री, कोरबा का 40 डिग्री, रायगढ़ का 42.3 डिग्री, बिलासपुर का 40.8 डिग्री, मुंगेली का 41.9 डिग्री, बेमेतरा का 42.6 डिग्री, रायपुर का 41 डिग्री, महासमुंद 41.8 डिग्री, दुर्ग 40.2 डिग्री, राजनांदगांव 40.7 डिग्री, बालोद का 41.1 डिग्री, कांकेर का 39.6 डिग्री, नारायणपुर का 39.3 डिग्री, बस्तर का 40.2 डिग्री, बीजापुर का 41.4 डिग्री और दंतेवाड़ा का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.