बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 64.77 फीसदी हुआ मतदान, सबसे ज्यादा कोटा तो सबसे कम बिलासपुर विधानसभा में हुई वोटिंग
(इरशाद अली संपादक) : बिलासपुर। 7 मई मंगलवार को छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान किया गया। प्रदेश में बची सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों लगभग 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2102687 में से 1361871 मतदाताओं ने मतदान किया यानी 64.77 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इस लोकसभा के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग कोटा विधानसभा क्षेत्र में की गई है। यहां 69.66 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे कम वोटिंग बिलासपुर विधानसभा में हुई है यहां 57.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह जिले के तखतपुर विधानसभा में भी जमकर वोटिंग हुई है।यहां 69.51 फीसदी, मुंगेली में 67.649,लोरमी में 65.935,बिल्हा में 65.75, बेलतरा में 65.21 और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 59.20 प्रतिशत मतदान किया गया।
बिना किसी बड़े विवाद या लड़ाई झगड़े के प्रदेश के सभी सात लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया है। देर रात तक अपने-अपने मतदान केंद्रों से सभी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में लौटती रही। अब सभी ईवीएम 4 जून तक के लिए स्ट्रांग रूम में कैद हो गई हैं। देश भर में एक साथ 4 जून को वोटो की गिनती की जाएगी। इसके बाद देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा दोपहर शाम तक लोगों के सामने इसका परिणाम आ जाएगा।