छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज, इस तरह से चेक कर सकते है आप अपना रिजल्ट..

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सीजीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकेगा।

स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट  देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ के करीब 6 लाख स्टूडेंट्स को सीजी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है जो आज खत्म होने जा रहा है। सीजी बोर्ड 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा सीजीबीएसई के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले द्वारा की जाएगी।

चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सीजी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपरों को राज्य सरकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

बोर्ड की ओर से दोनों क्लास के टॉपरों के नाम अलग अलग जारी किए जाएंगे।  इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CGBSE ) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक , वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button