19 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार…. जीआरपी एन्टी क्राइम टीम की कार्यवाही..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : जीआरपी बिलासपुर की एंटी क्राइम टीम के सदस्यों ने एक महिला गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 के रायपुर अंतिम छोर में महिला ट्रेन का इंतजार करते बैठी थी। इस बीच जब जांच की गई तो उसके कब्जे से 19 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा समेत आरोपित महिला को बिलासपुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
बिलासपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन की यहां जांच लगातार होती है। यात्रियों के हावभाव को देखकर उनकी तलाशी भी ली जाती है। इसी के तहत गुरुवार रात्रि को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म क्रमांक 2-3 में रायपुर छोर पर बैठी एक महिला पर टीम के सदस्यों को सन्देह हुआ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ममता बातम उम्र 35 वर्ष पता जी सी कॉलेज के पास महाराजपुर ग्वालियर की रहने वाली बताई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने गोल मोल जवाब दिया,इसके बाद उसके बेग की तलाशी ली गई। तो वह आपत्ति करने लगी। इस पर एंटी क्राइम टीम को संदेह हुआ और सख्ती से बैग की जांच की।
जिसमे 19 किलो 780 ग्राम गाँजा मिला जिसकी अनुमति क़ीमत लगभग 3,95,600/-रू. आंकी गई है। पूछने पर उसने बताया कि वह उड़ीसा के झारसुगुड़ा से मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्वालियर मध्यप्रदेश जा रही थी। टीम के सदस्यों ने महिला को जीआरपी थाने के सुपुर्द किया।इस मामले में धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।