छत्तीसगढ़

लेखा व पीएफएमएस एप्लीकेशन उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का संभागीय आयोजन..

(दिलीप जगवानी ) : समग्र शिक्षा अभियान के लिए मिलने वाली राशि का उचित उपयोग कर इसके बेहतर वित्तीय प्रबंधन पर कार्यशाला मे प्रशिक्षण दिया गया. संभागीय आयोजन शुक्रवार को प्रार्थना भवन मे किया गया इसमे राज्य परियोजना के वित्त नियंत्रक धीरज नशीने उपस्थित थे.
केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि से प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और अन्य शैक्षणिक घटकों का समग्र शिक्षा अभियान संचालित होता है.

इस सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के उन्मुखीकरण पर शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से जिला परियोजना अधिकारी बीआरसी एकाउंटेंट के अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अधीक्षिका   और पीएम श्री स्कूलों के लेखापाल शामिल किए गए.

आयोजन मे विशेष रूप से उपस्थित हुए राज्य परियोजना कार्यालय के फाइनेंस कंट्रोलर धीरज नशीने ने कहा सरकारी रुपयों का उचित खर्च और व्यवस्थित हिसाब रखना पीएफएमएस का उद्देश्य है सरकार से मिलने वाली योजनाओं की राशि का प्रबंधन बेहतर बनाने  इससे जुड़े  अधिकारी लेखापाल और तकनीकी स्टाफ  को अपग्रेड किया जा रहा है.

विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए शिक्षण किट, शिक्षकों के नवाचार के लिए  प्रशिक्षण और स्कूल भवनों के निर्माण व मरम्मत जैसे कार्यों पर राशि खर्च की जाती है.  जारी राशि मे गडबड़ी रोकने आनलाइन पी एफ एम एस एप्लिकेशन का उन्मुखीकरण किया है.

बिलासपुर जिले के समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी  ए राजवाड़े ने कहा समग्र शिक्षा का जिला कार्यालय से स्कूलों तक त्रुटि रहित वित्तीय संधारण के लिए प्रशिक्षण की मांग काफी समय से की जा रहीं थीं. इसमे शामिल संभाग के सभी जिलों के अधिकारी और कार्यालय कर्मचारियों को फायदा हुआ है.

नयी सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश भर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे योजनाओं की राशि विद्यार्थियों के विकास और शिक्षा के लक्ष्य पर ही खर्च की जा सके. राज्य परियोजना कार्यालय के वित्त और लेखा विभाग, तकनीकी स्टाफ की कार्यशाला मे अहम भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button