देश

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां डालें रोल नंबर, Digilocker पर देखें मार्कशीट

12वीं के बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in , results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर ( digilocker cbse result ) से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा। पिछले साल से रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल 10वीं में 93.12 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जबकि सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली वेस्ट में 95.64 प्रतिशत और दिल्ली ईस्ट में 94.51 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सीबीएसई इस बार भी10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछेक सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। आपको बता दें कि वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।

स्टेप-1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
स्टेप-2 – होम पेज पर जाकर कक्षा 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 – अपनी क्लास को सिलेक्ट और लॉग इन डिटेल्स सब्मिट करें
स्टेप-4 – सीबीएसई रिजल्ट देखें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button